
जापान के लोगो ने अपनी सभ्यता और संस्कृति को अपने जीवन में उतार कर आदर्श व्यवस्था का उदाहरण पेश किया है....
इजराइल के यहूदियों ने अपनी सभ्यता और संस्कृति के सहारे दुनिया भर में अपना सिक्का जमाया हैं,,,
इन्डोनेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश ने अपनी हिन्दू संस्कृति को कायम रखा है......
यहां तक कि चीन जैसे कम्युनिस्ट देश ने भी अपने ड्रैगन संस्कृति को गर्व से दुनिया को बताया है ...
लेकिन वो भारत देश जिसे अपनी शानदार सभ्यता और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए, वहां आज कोई अपनी भारतीय संस्कृति की बात कर ले तो उसे "साम्प्रदायिक"..."दकियानूस".."पुरातनपंथी" और न जाने क्या क्या कहा जाता हैं...
"Modernization doesn't mean westernization"....
लेकिन आज के भारतीयों की यह ही समस्या है की यदि कोई चीज़ भारतीय है तो उसको तब तक हीन और अंधविश्वास की नजर से देखेंगे जब तक उस पर कोई विदेशी मुहर ना लग जाए।
योग को योगा बना दिया, ध्यान को मैडिटेशन, विदेशी मुहर लग गयी तो आधुनिक भारतीयों ने अपना लिया।
उन विदेशी वैज्ञानिकों का आभार जिहोने आयुर्वेद और योग पर रिसर्च की और इन्हे आयुर्वेदा और योगा बना कर दुनिया के सामने प्रस्तुत किया वरना भारतीय लोगो ने तो आयुर्वेद का ज्ञान रखने वालो को नीम-हाकिम और झोला छाप नाम दे ही दिया था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लावण्य आयुर्वेद एक ऐसी संस्था है जो आयुर्वेद को वैज्ञानिक स्तर पर लाने हेतु संकल्पित है
इस संस्था ने आयुर्वेद से ही कैंसर एड्स हेपटाइटस जैसे असाध्य रोगो का सफलता पूर्वक इलाज़ किया है जिसकी वैज्ञानिक स्तर पर प्रमाणित रिपोर्ट्स इसकी वेबसाइट http://lavanyaayurveda.com/ पर देख सकते हैं.
लावण्य मैं कैंसर के २०००० से ज्यादा मरीज़ का सफलतापूर्वक इलाज़ हुआ ।
रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://lavanyaayurveda.com/
-------------------------------------------------------------
Like Us: www.fb.com/lavanyaayurvedalko
Twit Us: https://twitter.com/lavanyaayurved1
Join Us: http://lavanyaayurvedahospital.blogspot.in/
Nice information
ReplyDeleteA best Hospital For Cancer treatment
Lavanya Ayurveda is a best Hospital for Cancer, AIDS, Hepatitis Treatment
ReplyDelete