आयुर्वेद और रिसर्च
आयुर्वेद की प्रसिद्ध औषधि त्रिफला पर विश्व के
कई वैज्ञानिक संस्थाओं में शोध कार्य किये गये हैं। भाभा एटोमिक रिसर्च
सेंटर, ट्राम्बे, गुरू नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर और जवाहर लाल
नेहरू विश्वविद्यालय में त्रिफला पर
रिसर्च करने के पश्चात यह निष्कर्ष निकाला गया कि त्रिफला कैंसर के सेलों
को बढ़ने से रोकता है। ब्रिटेन के चिकित्सा विज्ञानियों ने जानवरों पर
भारतीय जड़ी-बूटी अश्वगंधा का अध्ययन करने के पश्चात यह निष्कर्ष
निकाला है कि अश्वगंधा से अल्झाइमर रोग पर नियंत्रण होता है। क्षार सूत्र
चिकित्साको बवासीर और भगन्दर में उपयोगी पाया गया है। शास्त्रोक्त
क्षार सूत्र चिकित्सा से बवासीर और भगन्दर जैसे रोग जड़ से आरोग्य होते
हैं, इस तथ्य की सत्यता पर अमेरिकी चिकित्सा विज्ञानियो ने मुहर लगा दी
है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लावण्य आयुर्वेद एक ऐसी संस्था है जो आयुर्वेद को वैज्ञानिक स्तर पर लाने हेतु संकल्पित है
इस संस्था ने आयुर्वेद से ही कैंसर एड्स हेपटाइटस जैसे असाध्य रोगो का
सफलता पूर्वक इलाज़ किया है जिसकी वैज्ञानिक स्तर पर प्रमाणित रिपोर्ट्स
इसकी वेबसाइट http://lavanyaayurveda.com/ पर देख सकते हैं.
लावण्य मैं कैंसर के २०००० से ज्यादा मरीज़ का सफलतापूर्वक इलाज़ हुआ ।
रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://lavanyaayurveda.com/
-------------------------------------------------------------
Like Us: www.fb.com/lavanyaayurvedalko
Twit Us: https://twitter.com/lavanyaayurved1
Join Us: http://lavanyaayurvedahospital.blogspot.in/
Nice information
ReplyDeleteA best Hospital For Cancer treatment
Lavanya Ayurveda is a best Hospital for Cancer, AIDS, Hepatitis Treatment
ReplyDeleteप्राइवेट है या सरकारी भगन्दर का इलाज होता है। मेरा मोबाइल 9807534292
ReplyDeleteप्राइवेट है या सरकारी भगन्दर का इलाज होता है। मेरा मोबाइल 9807534292
ReplyDelete