
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
1. मेमोग्राफी से पता चलेगी स्तनों में गांठ!
ब्रेस्ट में दर्द या गांठ ज़रा-सा भी महसूस हो तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कभी-कभी ये भी होता है गांठ में दर्द न हो, लेकिन छूने पर ये महसूस होता है। स्तनों में पड़ने वाली गांठ को मेमोग्राफी के ज़रिए पता किया जा सकता है। इससे ब्रेस्ट कैंसर का भी पता लगाया जा सकता है और मेमोग्राफी कराने में ज्य़ादा पैसे भी नहीं लगते। 30 से 35 साल की महिला को एक बार मेमोग्राफी ज़रूर करानी चाहिए।
आप खुद भी ब्रेस्ट में गांठ की पहचान कर सकती है। आइए, जानते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हो सकते हैं।
Symptoms Of Breast Cancer
ऐसे पहचानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- मुमताज़ से लेकर एंजेलिना जोली तक हुई हैं शिकार
आप खुद भी ब्रेस्ट में गांठ की पहचान कर सकती है। आइए, जानते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हो सकते हैं।
2 of 4
Prev Next
ऐसे पहचानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- मुमताज़ से लेकर एंजेलिना जोली तक हुई हैं शिकार
- ब्रेस्ट में गांठ और समय के साथ इसका आकार बढ़ना।
- ब्रेस्ट का असामान्य तरीके से बढ़ना।
- बगल में सूजन आना।
- निप्पल का आकार बिगड़ना।
- निप्पल का लाल पड़ना या उनसे खून आना।
अगर ऐसा कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
लावण्य मैं कैंसर के २०००० से ज्यादा मरीज़ का सफलतापूर्वक इलाज़ हुआ ।
रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://lavanyaayurveda.com/
------------------------------------------------------न्यूज़ साभार DB
Join Us: www.fb.com/lavanyaayurvedalko
Twit Us: https://twitter.com/lavanyaayurved1
Nice information
ReplyDeleteA best Hospital For Cancer treatment
Lavanya Ayurveda is a best Hospital for Cancer, AIDS, Hepatitis Treatment
ReplyDelete