Monday 29 December 2014

देश की सभ्यता और संस्कृति उसकी पहचान

किसी भी देश की आत्मा...उसकी पहचान उस देश की सभ्यता और संस्कृति से होती हैं...
जापान के लोगो ने अपनी सभ्यता और संस्कृति को अपने जीवन में उतार कर आदर्श व्यवस्था का उदाहरण पेश किया है....
इजराइल के यहूदियों ने अपनी सभ्यता और संस्कृति के सहारे दुनिया भर में अपना सिक्का जमाया हैं,,,
इन्डोनेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश ने अपनी हिन्दू संस्कृति को कायम रखा है......
यहां तक कि चीन जैसे कम्युनिस्ट देश ने भी अपने ड्रैगन संस्कृति को गर्व से दुनिया को बताया है ...
लेकिन वो भारत देश जिसे अपनी शानदार सभ्यता और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए, वहां आज कोई अपनी भारतीय संस्कृति की बात कर ले तो उसे "साम्प्रदायिक"..."दकियानूस".."पुरातनपंथी" और न जाने क्या क्या कहा जाता हैं...
"Modernization doesn't mean westernization"....

लेकिन आज के भारतीयों की यह ही समस्या है की यदि कोई चीज़ भारतीय है तो उसको तब तक हीन और अंधविश्वास की नजर से देखेंगे जब तक उस पर कोई विदेशी मुहर ना लग जाए।
योग को योगा बना दिया, ध्यान को मैडिटेशन, विदेशी मुहर लग गयी तो आधुनिक भारतीयों ने अपना लिया।
उन विदेशी वैज्ञानिकों का आभार जिहोने आयुर्वेद और योग पर रिसर्च की और इन्हे आयुर्वेदा और योगा बना कर दुनिया के सामने प्रस्तुत किया वरना भारतीय लोगो ने तो आयुर्वेद का ज्ञान रखने वालो को नीम-हाकिम और झोला छाप नाम दे ही दिया था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लावण्य आयुर्वेद एक ऐसी संस्था है जो आयुर्वेद को वैज्ञानिक स्तर पर लाने हेतु संकल्पित है

इस संस्था ने आयुर्वेद से ही कैंसर एड्स हेपटाइटस जैसे असाध्य रोगो का सफलता पूर्वक इलाज़ किया है जिसकी वैज्ञानिक स्तर पर प्रमाणित रिपोर्ट्स इसकी वेबसाइट http://lavanyaayurveda.com/ पर देख सकते हैं.

लावण्य मैं कैंसर के २०००० से ज्यादा मरीज़ का सफलतापूर्वक इलाज़ हुआ ।
रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://lavanyaayurveda.com/
-------------------------------------------------------------
Like Us: www.fb.com/lavanyaayurvedalko
Twit Us: https://twitter.com/lavanyaayurved1
Join Us: http://lavanyaayurvedahospital.blogspot.in/

Saturday 27 December 2014

आयुर्वेद और रिसर्च

आयुर्वेद की प्रसिद्ध औषधि त्रिफला पर विश्‍व के कई वैज्ञानिक संस्थाओं में शोध कार्य किये गये हैं। भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर, ट्राम्‍बे, गुरू नानक देव विश्‍वविद्यालय, अमृतसर और जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय में त्रिफला पर रिसर्च करने के पश्‍चात यह निष्‍कर्ष निकाला गया कि त्रिफला कैंसर के सेलों को बढ़ने से रोकता है। ब्रिटेन के चिकित्‍सा विज्ञानियों ने जानवरों पर भारतीय जड़ी-बूटी अश्‍वगंधा का अध्‍ययन करने के पश्‍चात यह निष्‍कर्ष निकाला है कि अश्‍वगंधा से अल्‍झाइमर रोग पर नियंत्रण होता है। क्षार सूत्र चिकित्‍साको बवासीर और भगन्‍दर में उपयोगी पाया गया है। शास्‍त्रोक्‍त क्षार सूत्र चिकित्‍सा से बवासीर और भगन्‍दर जैसे रोग जड़ से आरोग्‍य होते हैं, इस तथ्‍य की सत्‍यता पर अमेरिकी चिकित्‍सा विज्ञानियो ने मुहर लगा दी है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लावण्य आयुर्वेद एक ऐसी संस्था है जो आयुर्वेद को वैज्ञानिक स्तर पर लाने हेतु संकल्पित है

इस संस्था ने आयुर्वेद से ही कैंसर एड्स हेपटाइटस जैसे असाध्य रोगो का सफलता पूर्वक इलाज़ किया है जिसकी वैज्ञानिक स्तर पर प्रमाणित रिपोर्ट्स इसकी वेबसाइट http://lavanyaayurveda.com/ पर देख सकते हैं.

लावण्य मैं कैंसर के २०००० से ज्यादा मरीज़ का सफलतापूर्वक इलाज़ हुआ ।
रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://lavanyaayurveda.com/
-------------------------------------------------------------
Like Us: www.fb.com/lavanyaayurvedalko
Twit Us: https://twitter.com/lavanyaayurved1
Join Us: http://lavanyaayurvedahospital.blogspot.in/

ऐसे पहचानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- मुमताज़ से लेकर एंजेलिना जोली तक हुई हैं शिकार

ब्रेस्ट में पड़ने वाली गांठ को नजरअंदाज़ करना आपके लिए हो सकता है खतरनाक। क्या आपको पता है, आगे चलकर गांठ ब्रेस्ट कैंसर का भयानक रूप ले सकती है? कई बार महिलाओं को जानकारी के अभाव या फिर शर्म की वजह से इलाज कराने में देर हो जाती है और तब तक ये खतरनाक बीमारी लाइलाज हो जाती है। आज दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर के मरीज़ लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और भारत में इन मरीजों की संख्या दूसरे नंबर पर है। आपको बता दें कि बॉलीवुड हीरोइन मुमताज़ को भी ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, लेकिन देखभाल के बाद, अब उनका कैंसर ठीक हो चुका है। उधर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली भी इसी बीमारी के चलते, लम्बे समय तक चर्चा में रही। एंजेलिना को बाद में सर्जरी के चलते अपनी ब्रेस्ट हटवानी पड़ी थीं। ऐसे में आपको, आपकी सहेलियों को और परिवार वालों को ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण पता होने चाहिए।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

1. मेमोग्राफी से पता चलेगी स्तनों में गांठ!

ब्रेस्ट में दर्द या गांठ ज़रा-सा भी महसूस हो तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कभी-कभी ये भी होता है गांठ में दर्द न हो, लेकिन छूने पर ये महसूस होता है। स्तनों में पड़ने वाली गांठ को मेमोग्राफी के ज़रिए पता किया जा सकता है। इससे ब्रेस्ट कैंसर का भी पता लगाया जा सकता है और मेमोग्राफी कराने में ज्य़ादा पैसे भी नहीं लगते। 30 से 35 साल की महिला को एक बार मेमोग्राफी ज़रूर करानी चाहिए।
आप खुद भी ब्रेस्ट में गांठ की पहचान कर सकती है। आइए, जानते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हो सकते हैं।
Symptoms Of Breast Cancer
ऐसे पहचानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- मुमताज़ से लेकर एंजेलिना जोली तक हुई हैं शिकार

आप खुद भी ब्रेस्ट में गांठ की पहचान कर सकती है। आइए, जानते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हो सकते हैं।
2 of 4
Prev Next
ऐसे पहचानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- मुमताज़ से लेकर एंजेलिना जोली तक हुई हैं शिकार


- ब्रेस्ट में गांठ और समय के साथ इसका आकार बढ़ना।

- ब्रेस्ट का असामान्य तरीके से बढ़ना।

- बगल में सूजन आना।

- निप्पल का आकार बिगड़ना।

- निप्पल का लाल पड़ना या उनसे खून आना।

अगर ऐसा कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

लावण्य मैं कैंसर के २०००० से ज्यादा मरीज़ का सफलतापूर्वक इलाज़ हुआ ।
रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://lavanyaayurveda.com/

------------------------------------------------------न्यूज़ साभार DB

Join Us: www.fb.com/lavanyaayurvedalko
Twit Us: https://twitter.com/lavanyaayurved1

Friday 26 December 2014

कैंसर का इलाज संभव है

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी पूरे विश्व में समस्या का विषय है और इस बीमारी का इलाज पता करने की जिम्मेदारी न केवल डॉक्टरों व वैज्ञानिकों की है बल्कि हममें से हर किसी की है।
लावण्य मैं कैंसर के २०००० से ज्यादा मरीज़ का सफलतापूर्वक इलाज़ हुआ ।
रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://lavanyaayurveda.com
क्या कहते है लोग यह विडिओ जरूर देखें